Home छत्तीसगढ़ BJP ने केंद्रीय मंत्रियों के हाथों में सौंपी बस्तर की कमान, आज...

BJP ने केंद्रीय मंत्रियों के हाथों में सौंपी बस्तर की कमान, आज स्वास्थ्य मंत्री देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

0

 के बाद लगातार बीजेपी यहां चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गई है. साथ ही अन्य 10 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं की भी बैठक लेना शुरू कर दी है. बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के नेता भी लगातार बस्तर का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू के द्वारा बस्तर जिले के तीन विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया भी जगदलपुर पहुंच रहे हैं.

बताया जा रहा है कि, सोमवार की दोपहर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया भाजपा कार्यालय में विधानसभा स्तर पर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक लेंगे. इस बैठक में स्थानीय स्तर के साथ-साथ प्रदेश स्तर के नेता भी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया की पहली बार हो रहे बस्तर प्रवास को देखते हुए बीजेपी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही बीजेपी बस्तर में मिशन 12 के तहत काम कर रही है और यही वजह है कि बीजेपी की आलाकमान इन 12 सीटों में जीत हासिल करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के हाथों में कमान सौपी है. यही वजह है कि पिछले एक महीने से लगातार केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री लगातार बस्तर प्रवास पर पहुंच रहे हैं और यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं.

2018 में सभी 12 सीटों पर मिली थी हार

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही बस्तर में एक विशाल आमसभा को संबोधित करने वाले हैं, जिसकी तैयारी को लेकर भी लगातार केंद्रीय मंत्री बस्तर का दौरा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव में बस्तर के पूरे 12 विधानसभा सीटों में बीजेपी को मिली हार के बाद अब बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव में इन 12 सीटों में जीत हासिल करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. यही वजह है कि, चुनाव के 3 महीने पहले ही बीजेपी ने बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से दो विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दी. साथ ही इन प्रत्याशियों के द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है.

लगातार केंद्रीय मंत्री कर रहे प्रवास

वहीं अन्य 10 सीटों में जल्द ही अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा भी बीजेपी करने वाली है, लेकिन इससे पहले इन विधानसभा के बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी के लिए रिचार्ज करने लगातार केंद्रीय मंत्रियों का बस्तर प्रवास हो रहा है. दो दिन पहले ही केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर पहुंचने का टेक्निक बताया. एक के बाद एक तीन विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने चर्चा भी की. उनके गिले शिकवे भी दूर किये. वहीं सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया और भाजपा प्रदेश महामंत्री पवन साय भी विशेष विमान से जगदलपुर पहुंच रहे हैं.

पीएम मोदी जल्द आ सकते हैं बस्तर

बताया जा रहा है कि, तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सबसे पहले एयरपोर्ट से लालबाग मैदान जाएंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इस बैठक में चुनावी बिगुल फूंकने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे को लेकर भी तैयारी का जायजा लेंगे. बीजेपी के नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले संभावित 3 अक्टूबर या 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बस्तर पहुंच रहे हैं और यहां पर जगदलपुर के लालबाग मैदान में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए लगभग डेढ़ से 2 लाख भीड़ जुटाने की तैयारी बीजेपी कर रही है.