Home छत्तीसगढ़ ‘गरीब विधायक है, उसकी पत्नी भी नहीं….MLA रामकुमार के बचाव में उतरे...

‘गरीब विधायक है, उसकी पत्नी भी नहीं….MLA रामकुमार के बचाव में उतरे आबकारी मंत्री, लखमा बोले- जितना परेशान करेंगे कांग्रेस को उतना फायदा होगा

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब सूबे के आबकारी मंत्री भी चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के बचाव में आ गए हैं। कवासी लखमा ने विधायक को गरीब बताते हुए कहा है कि वो गरीब आदमी जिनकी पत्नी नहीं है, एक एकड़ जमीन नहीं है उसको क्यों परेशान कर रहे हैं? ये जितना उन्हें परेशान करेंगे कांग्रेस पार्टी को उतना ही फायदा होगा। ओपी चौधरी ने बस्तर को लूटा और बाद में बीजेपी ज्वाइन कर ली। जनता सब देख रही है।

लखमा ने कहा कि रामकुमार यादव विधायक बन गए तो इनको दर्द हो रहा है। ओपी चौधरी वहां से टिकट की मांग कर रहे हैं, पर नहीं मिलेगा। वहां रानी (संयोगिता सिंह जूदेव ) और गरीब ( रामकुमार यादव ) के बीच चुनाव होगा और यादव निश्चित ही जीतेंगे। विनोद वर्मा को कैसे पकड़ कर लाए थे याद है। इसका फायदा कांग्रेस को हुआ था। रामकुमार यादव को भी जितना परेशान करेंगे उसका फायदा कांग्रेस को होगा।

परिवर्तन यात्रा से प्रियंका गांधी के दौरे पर असर नहीं

प्रियंका गांधी के दौरे के दिन बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पाटन पहुंचेगी। लखमा ने कहा- जिस दिन प्रियंका गांधी आ रही हैं, उसी दिन ये क्यों रैली कर रहे हैं। पीएम मोदी आए थे तो हमने तो नहीं किया था। इनकी रैली से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। प्रियंका गांधी, प्रियंका गांधी हैं और विजय बघेल, विजय बघेल हैं। इंडिया गठबंधन के बात यूपी उप चुनाव के नतीजों से बीजेपी बौखलाई हुई है।

रेलवे अडानी को बेच सके इसलिए ट्रेनें हो रही हैं लेट

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर लखमा ने आरोप लगाया कि यह सब प्लानिंग के तहत किया जा रहा है ताकि लोगों को यह बताया जा सके की पैसे कम आ रहे हैं। रेलवे घाटे में हैं और उसे अडानी को दे दिया जाए। यह प्लानिंग काम नहीं आएगी, क्योंकि 2024 में चाबी राहुल गांधी के हाथ में आएगी विकास होगा, महंगाई कम होगी, रेल धड़ाधड़ चलेगी।