Home छत्तीसगढ़ कार से मिले 3 लाख 89 हजार कैश…कपड़ा व्यापारी नहीं दिखा सका...

कार से मिले 3 लाख 89 हजार कैश…कपड़ा व्यापारी नहीं दिखा सका दस्तावेज, पुलिस ने रकम की जब्त

0

कांकेर विधानसभा चुनाव को लेकर जारी पुलिस की चेकिंग अभियान में धमतरी के कपड़ा व्यापारी की कार से 3 लाख 89 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस की पूछताछ में व्यापारी इतनी बड़ी रकम से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके कारण रकम को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है और लगातार चेक पोस्ट लगाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार की देर रात भी पुलिस चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान केशकाल की तरफ से आ रही कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें एक काले बैग में भारी मात्रा में रकम बरामद हुई।

कैश से संबंधित दस्तावेज व्यापारी नहीं कर सका पेश

पुलिस ने जब कार में सवार धमतरी के कपड़ा व्यापारी हरीश देवांगन से पूछताछ की, तो वो गोल मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा। वो 3 लाख 89 हजार रुपए कैश से संबंधित कोई दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर लिया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।