भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा तीनो विधानसभा क्षेत्रों मे भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय
क्षेत्र में सरकार व विधायकों के खिलाफ माहौल
सूरजपुर – भाजपा के जिले की तीनो विधानसभा सीटो से प्रत्याशियों की घोषणा के साथ कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। भाजपा ने प्रेमनगर विधानसभा से भूलन सिंह, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला पोर्ते को उम्मीदवार बनाया है। केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करते ही जिला भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी व फूलमालाओं के प्रत्याशियों का स्वागत किया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने प्रेमनगर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह व भटगांव क्षेत्र से प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े का गुलदस्ता भेंटकर व मीठा खिलाकर स्वागत किया।भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही जिले भर के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। इस बार भाजपा भूपेश सरकार के कुशासन भ्रष्टाचार व क्षेत्र के विधायकों के निष्क्रियता का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाएगी और जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशी विजय का परचम लहराएंगे। प्रेमनगर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इस बार कमल खिलाएंगे। वहीं भटगांव क्षेत्र की प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाडे ने उम्मीदवार बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। श्रीमती राजवाडे़ ने कहा कि भटगांव क्षेत्र से इस बार भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए घर घर जाएंगे। श्रीमती राजवाड़े अपने संपर्क अभियान की शुरुआत क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता चरणसिंह अग्रवाल से आशीर्वाद लेकर किया।