Home छत्तीसगढ़ हरेली तिहार के साथ होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

हरेली तिहार के साथ होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

0

सूरजपुर/05 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशनानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन पूरे प्रदेश में 17 जुलाई 2023 को हरेली तिहार के साथ प्रारंभ होगा। नोडल विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा किया जाना है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी मार्गदर्शिका एवं कार्ययोजना अनुसार राजीव युवा मितान क्लब स्तर से लेकर राज्य स्तर तक छत्तीगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाना है। जिले में छत्तीसगढिया ओलंपिक के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु मंगलवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में संयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में समय सीमा के दौरान बैठक हुई, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सहित जिले के समस्त अधिकरी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित करने तथा सफलतापूर्वक आयोजन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन देते हेतु विस्तार से चर्चा किया गया।