Home छत्तीसगढ़ पात्र मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिले में होगा डोर टू डोर...

पात्र मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिले में होगा डोर टू डोर सर्वे

0

कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

80 प्लस आयु वर्ग के मतदाता व दिव्यांग को मतदान केंद्र में मिलेगी विशेष सुविधा

सूरजपुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की उपस्थिति में समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की कार्यालय स्तर पर बूथ लेवल अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसमें बी.एल.ओ. द्वारा प्रत्येक घर का डोर टू डोर परिवार का सर्वे करना एवं 18 वर्ष आयु पूर्ण कर लेने वाले परिवार के समस्त सदस्यों की जानकारी एकत्रित कर उन्हें मतदाता पंजीकरण हेतु फार्म-7 भरने की कार्यवाही करना। अपने मतदान केन्द्र का एएसडी सूची तैयार करना। बी.एल.ओ. द्वारा मतदाता सूची का शुद्धिकरण (धुंधले फोटो को अच्छी गुणवत्तापूर्ण फोटो से रिप्लेस करना, फोटो सिमीलरिटीस् एन्ट्री को दूर करने की कार्यवाही, मतदाता सूची में मतदाता के सरल क्रं. में जम्पिंग त्रुटि का निराकरण, दिव्यांग एवं तृतीय लिंग मतदाता का चिन्हांकन, सामान्य त्रुटियों का निराकरण आदि करने के संबंध में कार्यवाही करना इत्यादि शामिल थे।
इसके अलावा परिवार में अनुपस्थित, विस्थापित एवं मृत मतदाताओं की जानकारी प्राप्त कर स्थायी रूप से विस्थापित एवं मृत मतदाताओं हेतु विलोपन की कार्यवाही करने हेतु फार्म-7 भरकर आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
80 प्लस आयु वर्ग के मतदाता वह दिव्यांग माताओं के लिए केंद्र में उपलब्ध होंगी विशेष सुविधा-
80 वर्ष पूर्ण मतदाताओं की सूची एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची मतदान केन्द्रवार तैयार करना। 80 प्लस आयु वर्ग के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना। इसके साथ भी 80 प्लस आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं नववधू मतदाताओं को सम्मानित भी किया जाता है। इसके साथ ही निर्वाचन नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम वर्ष-2023 के समस्त लंबित फार्म-06, 07 एवं 08 पर निर्देशानुसार कार्यवाही कर निराकरण करना। ग्राम पंचायत स्तर, हायर सेकेंडरी स्कूल एवं समस्त कॉलेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराना। लो वोटर टर्न आउट क्षेत्र में स्वीप की सघन गतिविधियां चलाकर मतदान के प्रतिशत को बढाना। निर्वाचन नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 अक्टूबर, 2023 पर बी.एल.ओ. द्वारा दावा एवं आपत्ति फार्म प्राप्त करने की अवधि 02 अगस्त 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक अपने मतदान केन्द्र पर निर्धारित समय अनुसार प्रत्येक दिवस बैठकर फार्म लेने की कार्यवाही करना। मतदान केन्द्रों में आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं तथा एएमएफ (बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, रैम्प, भवन की अच्छी स्थिति) की उपलब्धता सुनिश्चित करना इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं दिशा निर्देश दिए गए।