Home छत्तीसगढ़ आश्रम छात्रावास के चावल आबंटन में भी केंद्र सरकार ने की कटौती,...

आश्रम छात्रावास के चावल आबंटन में भी केंद्र सरकार ने की कटौती, सीएम भूपेश ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

0

रायपुर। राज्य के करीब 128 दाल भात केंद्रों के बाद गैर सरकारी संस्थाओं के आश्रम छात्रावास में सरकारी चावल को नही दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुरी तरह नाराज हुए हैं। बेहद तल्ख सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आपके निर्णय से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है- राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त 471 संस्थाओं के 43640 लोग जिनमें अजा, जजा, पिछड़ा वर्ग के छात्र, वृद्ध निराश्रित, निशक्त, कुष्ठ रोगी अनाथ और वंचित शामिल हैं उन लोगों को दिया जाने वाला 655 टन चावल का आबंटन आपने रोक दिया, ठीक वैसे ही 128 दाल भात केंद्रों का आबंटन आपने रोक दिया है। शासकीय और अनुदान प्राप्त लाभान्वितों की कुल संख्या करीब साढ़े तीन लाख के लगभग जाती है, मैने पहले भी पत्र लिखकर आग्रह किया था, ऐसा मत करिए। हमें कम से कम 4950 टन चावल की जरुरत है, आबंटन जारी करिए।