Home Uncategorized राफेल विमान के फोटो वाले कांग्रेस के चुनावी विज्ञापनों पर चुनाव आयोग...

राफेल विमान के फोटो वाले कांग्रेस के चुनावी विज्ञापनों पर चुनाव आयोग ने जतायी आपत्ति

0

भोपाल। राफेल विमान के फोटो वाले कांग्रेस के चुनावी विज्ञापनों पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी है। चुनाव आयोग का कहना है कि राफेल का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के 9 में से कुल 6 विज्ञापनों पर आपत्ति जताई गई है, इसमें से राफेल विमान से जुड़ा एक विज्ञापन भी शामिल है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, सीईओ वीएल कांताराव का कहना है कि इस मामले में किसी भी पाटी को कोई आपत्ति है तो वह इसके लिए अपील कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के पास अनुमति के लिए अपने 9 विज्ञापनों को भेजा था। इसमें से 6 विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई। चुनाव आयोग का कहना है कि राफेल विमान का केस देश की सर्वोच्च अदालत में हैं, इसलिए इसका चुनाव विज्ञापन में उपयोग करने ठीक नहीं है।