Home छत्तीसगढ़ सभी लोकसभा क्षेत्र में एक-एक लाख मोदी, मैं भी चौकीदार की टोपी,...

सभी लोकसभा क्षेत्र में एक-एक लाख मोदी, मैं भी चौकीदार की टोपी, दुपट्टा और बैनर

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासी फिजां में अब हर लोकसभा में एक लाख मोदी और सिर पर मैं भी चौकीदार की टोपी रंग जमाने जा रही है। भाजपा ने अपने आक्रामक प्रचार अभियान में मोदी के मुखौटे से महौल बनाने की शुरूआत की है। सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में एक-एक लाख मोदी के मुखौटे भेजे जा रहे हैं। साथ ही मैं भी चौकीदार की टोपी, दुपट्टा, झंडे, बैनर भी भेजे जा रहे हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मोदी के मुखौटे का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर लोकसभा से ज्यादा से ज्यादा मुखौटे भेजने की डिमांड भी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छह अप्रैल को बालोद में सभा प्रस्तावित है। ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि मोदी की सभा में मुखौटा लगाए कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बड़ी तादाद मौजूद रहे। दरअसल, भाजपा इस चुनाव को मोदी के नाम पर लड़ रही है। भाजपा ने अपने प्रचार अभियान में भी उम्मीदवार की छवि की जगह मोदी के नाम और मोदी के काम को तरजीह दी है। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि मोदी का मुखौटा गांव-गांव, गली-गली तक दिखने का सीधा असर वोटरों के मानस पर पड़ेगा। मोदी का मुखौटा लगाने वाला एक व्यक्ति अगर पांच वोट पार्टी के पक्ष में डालने के लिए प्रेरित करता है, तो सभी 11 लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत तय हो सकती है। भाजपा ने यह फार्मूला छत्तीसगढ़ सहित देशभर में लागू किया है। केंद्रीय प्रचार समिति की ओर से दुपट्टा भी भेजा गया है। इसमें मोदी और अमित शाह की फोटो के साथ भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का निशान बनाया गया है। भाजपा प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा ने बताया कि मोदी के मुखौटे के साथ गाड़ियों पर लगाने के लिए स्टीकर भी दिया गया है। इस स्टीकर में मैं भी चौकीदार और नमो अगेन लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मोदी अगेन की टीशर्ट भी खरीद रहे हैं और प्रचार अभियान के दौरान इसके पहनकर जनता के बीच जा रहे हैं।