Home Uncategorized सीएम रघुबर दास ने किया ट्वीट, कहा ओडिशा को डबल इंजन की...

सीएम रघुबर दास ने किया ट्वीट, कहा ओडिशा को डबल इंजन की सरकार की जरूरत

0

झारखंड के सीएम रघुबर दास ने एक के बाद एक ट्वीट करके ओडिसा में भाजपा का समर्थन करते हुए, वहाँ भी भाजपा सरकार बनाने की अपील की , उन्होने लिखा- ओडिशा के केंदुआ में प्रधानमंत्री के लिए अपार जनसमर्थन देखने को मिला। इस मौके पर बीजू जनता दल से भाजपा में आए साथियों का अभिनंदन। प्रधानमंत्री जी की विकासपरक नीतियों ने सबका दिल जीता है। ओडिशा ने नवीन पटनायक जी को 4 बार मुख्यमंत्री बनाया लेकिन राज्य विकास में पिछड़ता चला गया अब बदलाव का वक्त है ओडिशा को डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है, आप सभी से अपील है कि ओडिशा में भी भाजपा सरकार बनाएं। विकास को चुनें, ओडिशा की बहनों को पीने का पानी लेने मीलों जाना पड़ता है, लेकिन झारखण्ड में ग्रामीण इलाकों में हमारी सरकार ने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है। पूछिए नवीन जी से, मोदी जी पेयजल की व्यवस्था करने के लिए जो पैसा भेजते हैं वो कहां जाता है, आप सभी से अपील है ओडिशा में भाजपा को जिताएं। हमारी सरकार बनी तो सभी दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा बहनों को 1 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। हर विधवा बहन के पास अपना पक्का मकान होगा। आपके पड़ोसी राज्य झारखण्ड में मोदी सरकार की नीतियों की वजह से महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं। लेकिन ओडिशा की महिलाएं आज भी गरीबी में रहने को मजबूर हैं। आदिवासियों के विकास के लिए मोदी जी ने पूरी प्रतिबद्धता से काम किया है, आदिवासी समाज अब विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संथाल समाज भी विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। हमने लुगु बुरू मेले को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया जबकि संथाल से ही झारखण्ड में 3 मुख्यमंत्री बने लेकिन उन्होंने संथाल समाज के पवित्र धाम के विकास के लिए कुछ नहीं किया।