Home छत्तीसगढ़ सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा की कार्यकारिणी घोषित।

सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा की कार्यकारिणी घोषित।

0

धर्मिक यात्रा व परिचय पत्रिका का होगा प्रकाशन।

। सूरजपुर। सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा की संभागीय कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया ने महासभा के संरक्षक, मार्गदर्शक, प्रमुख सलाहकार, सलाहकार सहित संभागीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। महासभा के संभागीय महामंत्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि संभागीय निर्वाचन अधिकारी अजय अग्रवाल के द्वारा संभाग की चुनाव प्रक्रिया के उपरांत एक से अधिक नामों पर आपसी सहमति बनाते हुए सामंजस्य के साथ संभागीय कार्यकारिणी को संगठनात्मक दृष्टि से बिना प्रत्यक्ष के चुनाव के सर्वानुमति के साथ पदाधिकारियों की घोषणा की है। वहीं संभागीय अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया इस सत्र की कार्यकारिणी में संरक्षक मण्डल में चरण सिंह अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, कश्मीरीलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विशंभरदयाल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, ब्रम्हप्रकाश अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रमुख सलाहकार सुभाष गोयल बिश्रामपुर के साथ मार्गदर्शक मण्डल में राजेश अग्रवाल लखनपुर, अवधेश अग्रवाल सूरजपुर, रामलाल अग्रवाल पत्थलगांव, धनसीराम अग्रवाल राजपुर,कृष्ण कुमार अग्रवाल अम्बिकापुर, रमन अग्रवाल रामानुजगंज, रामनिवास जिंदल पत्थलगांव के नामों की घोषणा की है। वहीं संभागीय सलाहकार समिति में अमृतलाल अग्रवाल सूरजपुर, अरविंद सिंघानिया अम्बिकापुर, रामचन्दर अग्रवाल अम्बिकापुर, सुभाष गोयल अम्बिकापुर, मुरारीलाल अग्रवाल कुनकुरी, अनिल अग्रवाल पत्थलगांव, हेमंत अग्रवाल लुड़ैग, सुरेश सिंघल प्रतापपुर, रमेश अग्रवाल लखनपुर, राजेश महलवाला सूरजपुर, रामबाबू अग्रवाल चिरमिरी व पुनमचंद अग्रवाल मनेन्द्रगढ़ को मनोनित किया गया है। संभागीय कार्यकारिणी में श्रीनिवास केडिया अध्यक्ष, सुनील अग्रवाल महामंत्री, राधेश्याम अग्रवाल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष व विकास अग्रवाल उपाध्यक्ष मुख्यालय बनाये गये हैं। विभिन्न जिलों के उपाध्यक्षों में अशोक अग्रवाल सूरजपुर जिला, सुभाष अग्रवाल कोरिया जिला, जगदीश प्रसाद अग्रवाल जशपुर जिला, सुरेश अग्रवाल बलरामपुर जिला, अरविंद अग्रवाल सरगुजा जिले के साथ मुकेश अग्रवाल अम्बिकापुर संभागीय सह सचिव होंगे। जिले के संयुक्त सचिवों में सजन अग्रवाल सरगुजा जिला, गोपालकृष्ण अग्रवाल सूरजपुर जिला, मुकेश अग्रवाल कोरिया जिला, सुभाष अग्रवाल जशपुर जिला, राजेश अग्रवाल बलरामपुर जिला निर्वाचित हुए हैं। संभाग की कार्यकारिणी में घनश्याम बासिया अम्बिकापुर, घीसूराम अग्रवाल अम्बिकापुर, विनोद अग्रवाल काकू अम्बिकापुर,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल राजपुर, जय भगवान अग्रवाल बिश्रामपुर, मोहनलाल गोयल बिश्रामपुर, कमलेश गर्ग उदयपुर, आनंद मित्तल प्रतापपुर, सुदीप पोद्दार मनेन्द्रगढ़ सहित कन्हैयालाल अग्रवाल अम्बिकापुर को कार्यकारिणी में मनोनित किया गया है। वहीं संभागीय भवन के निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल अम्बिकापुर, महामंत्री विनोद अग्रवाल राजपुर व कोषाध्यक्ष जगदीश भुरिया अम्बिकापुर होंगे। संभाग की युवा टीम की कमान राजीव अग्रवाल अम्बिकापुर के हाथों होगी। उनके महामंत्री के रूप में मुकेश गर्ग सूरजपुर व कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल अम्बिकापुर को युवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वैवाहिक परिचय पत्रिका का महासभा करेगी प्रकाशन

संभागीय अग्रवाल महासभा समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा के साथ वैवाहिक परिचय पत्रिका का प्रकाशन करने जा रही है। जिसमें सरगुजा संभाग के जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया व मनेन्द्रगढ़ जिले के सामाजिक युवक-युवतियों का बायोडाटा सम्मिलित होगा, जिससे आज के परिवेश में वैवाहिक संबंधों के लिए परेशान हो रहे परिजनों को सामाजिक रूप से मदद व सहुलियत मिलेगी। परिचय होंगे तो संबंध भी बनेंगे। इस उद्देश्य को लेकर महासभा एक वृह्द परिचय पुस्तिका को मूर्तरूप देने की तैयारी में है।