सुरजपुर //हम सभी लोग विभिन्न जाति समाज से आते है कोई जाति न छोटी होती है नही बड़ी होती है सभी को समाज मे समान अधिकार प्राप्त है ऊंच नीच की बाते पुरानी दकियानुषी हो गई है जिनसे ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र जो देशके यससवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिया है आज पुर देश में भाजपा इसी मूलमंत्र से सभी जातियों को समानता देकर सम्मान र्कर रही है वही आज देशमे सभी ओर विकास की गंगा मोदी जी के नेतृत्व में देशमे बह रही है पर बड़ी चिंतनीय विषय है कि देश मे कुछ लोगो के द्वारा आपसी भाई चारा की भावनाओ को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिसे कोई तोड़ न सके इसके लिए भाजपा संगठन के महिला मोर्चा के द्वारा प्रदेश भर में सामाजिक समरसता को गाँव गाँव मे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम रख कर एक जुटता का संदेश देने हम सभी दृण संकल्पित है जिसमे आज हम सभी को समल्लित होने का शौभाग्य मिला है साथ मेबैठ र्कर भोजन किया बड़ा सुखद एहसास रहा उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालनी राजपूत जी के निर्देशानुसार पर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खडगावा कला हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम सामाजिक समरसता में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व छतीसगढ़ साशन के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा जी ने कहे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्प हार अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम विशिषिठ अतिथि श्रीमती अरुणा सिंह ने कहा कि आज मुझे बड़ी खुशी हुई कि आज मोदी जी के सपनो का भारत आकार ले रहा है जिसमे छुवाछुत ,ऊँच नीच जैसी बाते नही रह जा रही है वही कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल जी ने कहा कि आज अनुसूचित जाति व जनजाति के साथ मिलकर भोजन कर देश मे जाति पाती की दकियानुषी बातों पर करारा प्रहार कर रही है भाजपा सन्गठन वही एक राष्ट्र श्रेस्ट राष्ट्र की विचार धारा को बल मिल रही है वही भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ज्योति सिंह ने कहा कि आज चावल,दाल ,मटर ,आलू,गोभी,टमाटर,मिर्च सब को मिलाकर खिचड़ी पकाई जो बेहद स्वादिस्ट भोजन बना जिसे सबने खाया स्वादिष्ट खिचड़ी की तारीफ भी हुई वही देखा जाए तो खिचड़ी हमे सन्देश देती है अनेक को मिलाकर एकता का स्वाद कितना बढ़िया होता है उसी तरह हमारा सामाजिक समरसता को बयां करता है हम सब अलग अलग जाति धर्म वाले भी आज एकजुट होकर खिचड़ी खा कर एकता का सन्देस दे रहे है यही महिला मोर्चा के अभिनव पहल का पखवाड़ा महिलाये सुरजपुर जिले के 14 मंडलो के गांव गांव में मना कर एकता के सूत्र में जातियों की माला पिरोरहि है वही कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री परमेश्वरी रजवाड़े, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रजवाड़े,पूर्व जिलाध्यक्ष अजय गोयल,जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह, आदि वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया व शांति सिंह, किरन खेस, शशि सिंह, महाराजिया सिंह , महेश्वरी शर्मा,सरिता सिंह ,मीना सिंह,लक्ष्मी देवी राजबाड़े ,सुमित्रा रजक ,समय लाल मिश्रा, संतोष यादव,विशाल जयसवाल,सुरेंद्र जयसवाल,बाबू लाल,रामक्रधारी,प्रवेश यादव,रमेश प्रजावती,प्रिंस सोनी, कृष्णा मुरारी जयसवाल,सुनील,नंदलाल, राजकुमार गुप्ता, जरही मंडल अध्यक्ष कलावती जायसवाल ने कार्यक्रम आयोजन किया ,नूतन सिंह ने मंच संचालन किया व काफी संख्या में माताएं बहने कार्यक्रम में उपस्थित रही