Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने की मांग

छत्तीसगढ़ में भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने की मांग

0

सूरजपुर : – कोरोना काल के बाद से महंगाई में काफ़ी वृद्धि हुई है जिससे राज्य के भी कर्मचारी परेशान है केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है अब छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का अंतर 9 प्रतिशत का हो गया है जिसे लेकर राज्य के कर्मचारियों में असंतोष पनप रहा है ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा माह जनवरी से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता में वृद्धि किया गया है जिससे अब राज्य एवम् केंद्र के बीच 9 प्रतिशत का अंतर हो गया है जो बहुत ज्यादा हो गया है , राज्य सरकार को वर्तमान में महंगाई को ध्यान में रखकर जल्द महंगाई भत्ता में वृद्धि करनी चाहिए,छत्तीसगढ में इसी वर्ष चुनाव होना है कर्मचारियों को शासन नाराज नही करना चाहेगी ।
रंजय सिंह ने बताया की महंगाई भत्ता में अत्यधिक अंतर होने के कारण राज्य के कर्मचारियों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हो रहा है इन्होंने बताया की शासन की सभी योजनाओं का कुशल संचालन कर्मचारी ही करते है इसलिए सरकार को ध्यान देकर केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता जल्द प्रदान करने की जरूरत है ।