सूरजपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमीन मेमन जी के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक कांग्रेस के युवा नेता सैय्यद आमिल के नेतृत्व में बिश्रामपुर स्थित अम्बेडकर चौक में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की छायाचित्र के समक्ष कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में “जय भारत सत्याग्रह” आंदोलन व विरोध प्रदर्शन कांग्रेसियों द्वारा सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी कर किया गया।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के युवा नेता सैय्यद आमिल ने बताया कि जिस प्रकार केंद्र की भ्रष्ट मोदी सरकार के द्वारा तानाशाह की नीति चलाते हुवे लगातार देश की लोकतंत्र को कुचलने का कार्य किया जा रहा है, जो आने वाले समय में देश को बर्बाद कर देगा। भारत जोड़ो यात्रा की विशाल सफलता व हमारे नेता राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता डरी हुई भाजपा सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर इस तरह की गिरी हुई कृत्य कर रही है। आज लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सब कांग्रेस जन व देशवासी एकजुट होकर भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ नारे के साथ इस तानाशाह सरकार के खिलाफ विरोध करने सड़क पर उतरे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश महासचिव कौनेन अंसारी, एनएसयूआई प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा, हर्ष दानोदिया, मोहम्मद रजा अंसारी, बंटी सिंह, अजहर जुगनू, जब्बारूल हक, राजू पटले, विनय सिंह, संजीव कुमार, अमान खान, सरजू निषाद, निखिल गिरी, सुजीत सोनी, शुभम सिंह राजपूत, रितेश सिंह राजपूत, पंकज ठाकुर, दुर्गेश चौहान, राजू शाह, दीपू शर्मा, मोहम्मद दिलदार, सूरज ताम्रकार, भागी राजवाड़े, एजाज अंसारी, शनि सिंह, आनंद, राजेश कुमार, अंशिलम कुजूर, विनय सिंह, नीरज सिंह, कन्हैया दुबे, अक्षत पाठक, सनी जायसवाल, अहमद खान, शामिर अहमद, संदीप जायसवाल, नियाज़ रजा, दीपक राजवाड़े, इशू सहित अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।