Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर जनदर्शन में 60 आवेदन प्राप्त हुए, निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर जनदर्शन में 60 आवेदन प्राप्त हुए, निराकरण के दिए निर्देश

0

सूरजपुर/ 28 मार्च 2023/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में 60 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया एव नियमानुसार कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
आज के जनदर्शन में खाता विभाजन, विधवा पेंशन, जमीन बंटवारा, राशन कार्ड, सड़क दुर्घटना की मुआवजा राशि, आंगनबाड़ी में नियुक्ति संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने विधवा पेंशन संबंधी आवेदन का जांच कर निराकरण करने निर्देशित किया। जनदर्शन में श्रमिक पंजीयन, गलत पट्टा के वितरण, ऋण पुस्तिका संबंधी आवेदन भी प्राप्त हुए उसे निराकरण करने कहा। उन्होंने गलत पट्टा वितरण संबंधी आवेदन पर न्यायालय में अपील करने समझाइश दी।बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम श्री रवि सिंह, श्री उत्तम रजक, श्रीमती दीपिका नेताम, एसपी कार्यालय श्री धर्मानंद शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर श्री नंदजी पांडे एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।