Home छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग: शराबबंदी को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान,...

बिग ब्रेकिंग: शराबबंदी को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान, कहा छत्तीसगढ़ के आधे से ज्यादा क्षेत्रों में शराब बंदी नहीं है संभव…

0

अंबिकापुरः कांग्रेस ने आगामी चुनावों को लेकर गाँव गाँव तक बूथ में कार्यकर्ताओं को जोड़ने की तैयारी में जुट गई है। गाँव गाँव में कांग्रेस में सदस्यता बढ़ाने डिजिटल सदस्यता अभियान को बढ़ावा दे रही है। अपने कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्रशिक्षण भी दे रही है। इसी तर्ज पर डिजिटल सदस्यता अभियान में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ में शराब बंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश के 60% हिस्से में शराबबंदी संभव नहीं है। PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि 60% अनुसूचित क्षेत्र में हमारी आदिवासी संस्कृति रहती है। इन इलाकों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महुए के फूल से लेकर सोमरस तक से तर्पण किया जाता है। ऐसे में 60% क्षेत्र में शराबबंदी संभव नहीं है। 40% इलाकों में सरकार क्या निर्णय लेती है, ये सरकार के उपर है।

बता दें कि कुछ दिन पहले शराबबंदी को लेकर प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि भाजपा को छोड़कर छत्तीसगढ़ का मजदूर किसान और आम आदमी कोई भी शराब दुकान बंद करने की मांग नही कर रहा है। सिर्फ राजनीति और प्रोपागेंड़ा के अलावा भाजपा और कुछ नही कर रही है। वे जबसे मंत्री बने है तब से अब तक एक भी आवेदन शराब दुकान को बंद करने के लिए नहीं आया है।