रायपुर: राजधानी रायपुर में पंडरी इलाके की एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई थी। श्री कृष्णा ज्वेलर्स में हुई चोरी में शामिल छत्तीसगढ़ सहित बिहार उड़ीसा के 6 आरोपियों को गिरफत करने में राजधानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना देवेन्द्र नगर अपराध क्रमांक 185/21 धारा 457, 380 भादवि.अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 30 ग्राम सोना एवं 05 किलोग्राम चांदी तथा चोरी की रकम से आरोपी हेमंत जगत द्वारा क्रय किया गया 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त किया गया है।
घटना का मास्टर माइंड सुनील सोना उर्फ बिलवा, जो है शातिर चोर आरोपी सुनील सोना वर्ष – 2019 में थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित छ.ग. ज्वेलर्स में भी किया था लाखों रूपये के जेवरातों की चोरी की थी. आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा है शातिर नकबजन, जो पूर्व में भी नकबजनी के कई मामलों में रायपुर के अलग – अलग थानों से रह चुका है जेल निरूद्ध.चारों आरोपी मूलतः उड़ीसा के रहने वाले है जो हेमंत जगत एवं आलेख बघेल वर्तमान में थाना पंडरी क्षेत्र में निवासरत है। इसी कड़ी में चोरो से गहने खरीदने वाले आरोपी कुंजबिहारी सराफ को चोरी के जेवरात क्रय करने पर धारा 457, 380, 411 भादवि. के प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। प्रकरण में क्रेता आरोपी भूरसोदा फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रहीं है।