रायपुर: नए साल के स्वागत एवं अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए राज्य शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत हर आयोजन में करीब 50 प्रतिशत की कुल क्षमता के लोग ही हिस्सा ले पाएंगे। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण देश में लगातार फैल रहा है। हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी तक एक भी ओमिक्रॉन के केस सामने नहीं आये है। राज्य शासन ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को देखते हुए फिर से गाइडलाइन जारी की है।
शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ओमिक्रॉन के संक्रमण के नियंत्रण के लिए धार्मिक- सामाजिक एवं नए वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत उक्त आयोजनों में कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित क्षमता के सिर्फ 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को अनुमति होगी। राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता भी जाहिर की गई है। आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट के संक्रमण और इसके नियंत्रण को ध्यान में रखकर यह गाइडलाइन लागू की जा रही है।
राजधानी रायपुर के लोगों में आने वाले नए साल को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कहीं ना कहीं उनके उत्साह में कमी देखने को मिल रही है। लोगों का मानना है कि कोरोना संक्रमण से बचना है, तो कोरोना गाईड लाइन का पालन करना होगा। यदि सरकार या प्रशासन ने कोई निर्देश जारी किया है, तो उसे हम निभाते हुए 50% क्षमता के साथ अपने और अपने दोस्तों के साथ नए वर्ष के स्वागत की तैयारी करेंगे। सभी लोगों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करने अपील भी राजधानी वासी कर रहे है।
सतर्कता के साथ नए साल का स्वागत
धमतरी की रहने वाली डॉ का कहना है कि कोरोना की भयावता को देखते हुए हमें सतर्कता बरतने की जरूरत है। कहा कि हमारी भी समाज के प्रति जिम्मेदारी है कि ऐसे समय में हम सरकार और प्रशासन के नियमों का पालन करें। आगे कहा कि इस बार हमें मौका मिला है कि हम अपने परिवार के साथ नया साल मनाए। हमें सरकार के दिए हुए निर्देशों का पालन करना चाहिए और सुरक्षित रहकर और कोरोना गाइड लाइन का पालन कर नए साल का जश्न मानना चाहिए।
नए साल के जश्न की तैयारी को लेकर सरकार द्वारा दिए हुए निर्देशों राजधानी वासी कहीं खुशी कहीं गम के साथ में नए साल का स्वागत करेंगे, लेकिन संक्रमण की भयानकता को देखते हुए सभी को निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। ओमीक्रोन के तौर पर कोरोना के तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में भी पाबंदियों की वापसी हो गई है।