न्यूज़ डेस्क: बॉलीवुड में चुलबुल पांडेय के नाम से प्रसिद्ध दबंग एक्टर सलमान खान से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 25 दिसम्बर की दरमियानी रात क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान ये हादसा हुआ। सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और इस वजह से अभिनेता के फैंस काफी ज्यादा खुश थे, लेकिन इस खुशी के बीच अभिनेता से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
बता दे कि अभिनेता सलमान खान को एक साँप ने काट लिया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बता दे सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में 25 की रात क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे इस दौरान ये हादसा हुआ। सलमान खान परिवार समेत अपने फॉर्म हाउस नया साल मनाने गए थे।
सांप काटने के बाद सलमान खान को तुरंत नवी मुंबई के कामोठे इलाके के एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पर अभिनेता का इलाज चला। सलमान खान को जिस सांप ने काटा था, वो जहरीला नहीं था इसलिए एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। ऐसे में सलमान खान की सेहत को कोई भी खतरा नहीं हुआ है। वहीं अस्पताल में हुए इलाज के बाद अभिनेता सुबह 9 बजे अपने फार्म हाउस लौट चुके हैं, जिसके बाद वह यहीं रहकर आराम कर रहे हैं।