Home छत्तीसगढ़ रायपुर: राजधानी में क्रिसमस की धूम, मसीही समाज के लोगों ने मनाया...

रायपुर: राजधानी में क्रिसमस की धूम, मसीही समाज के लोगों ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव…

0

रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रिसमस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा। राजधानी रायपुर में तो हर त्यौहार का बेहद खूबसूरत रंग देखने को मिलता है।क्रिसमस पर भी शहर में माहौल कुछ ऐसा ही है। कोरोना संक्रमण के बाद भी क्रिसमस के प्रति लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है, वे पूरे हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का त्यौहार अपनों के साथ मना रहे हैं। शुक्रवार की शाम नए साल और क्रिसमस को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की गई जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई गाड़ी लाइन में साफ तौर पर लिखा गया है कि धार्मिक त्योहार और नए साल के मौके पर कार्यक्रम स्थलों पर 50% लोग ही जमा हो सकेंगे।

राजधानी रायपुर के सेंट पॉल चर्च में विशेष प्रार्थना की गई। क्रिसमस के एक दिन पहले प्रार्थना सभा की और प्रभु यीशु के आने की खुशियां मनाई। दूसरे दिन आज सुबह से ही क्रिसमस में लोगों की भीड़ प्रार्थना के लिए उमड़ती रही। प्रभु ईसा मसीह के जन्म पर्व मनाने पूरा मसीह समाज डूबा हुआ है। शुक्रवार रात 8:00 बजे से शहर के विभिन्न जगहों पर क्रिसमस के धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए, मसीही समाज के लोगों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई और आधी रात को चर्च में प्रभु यीशु का जन्म उत्सव भी मनाया। इसके साथ ही जश्न का दौर शुरू हो गया और केक काटकर और एक दूसरे को बैठकर खुशियां साझा की गई। इस बार शहर समेत अंचल में कोरोना संक्रमण पूरी तरीके से नियंत्रित है, इसलिए सामूहिक आयोजन हो रहे हैं लेकिन इसमें भी कोरोना निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

कोरोना गाइडलाइन के साथ मसीह समाज के लोग क्रिसमस मना रहे हैं। कहीं खुशी कहीं गम के साथ लोग अपनों के साथ त्यौहार और आने वाले नए साल की तैयारी जुटे हुए हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण ही सही लोग आज अपनी पूरी फैमिली के साथ एक साथ क्रिसमस का त्यौहार मना रहे हैं यह बड़ी बात है। सभी ने शासन और प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहार मन रहे है।