रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामेदार शुरुआत की गई ।सत्र की शुरुआत के बाद भी थोड़ी देर के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई उसके पश्चात बीजेपी के सदस्यों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सवाल उठाए गए। बीजेपी सदस्यों ने गर्भ गृह में जाकर नारेबाजी की। इस मामले में डाँ. रमन सिंह समेत सभी बीजेपी सदस्य को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने निलंबित किया है। सदन की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक स्थगित की गई।