Home छत्तीसगढ़ रायपुर: आज से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज़, यातायात सञ्चालन व्यवस्था...

रायपुर: आज से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज़, यातायात सञ्चालन व्यवस्था में किये गए फेरबदल जाने क्या है राजधानी का हाल…

0

रायपुर: आज यानी 28 अक्टूबर से राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज़ होने जा रहा है। इस महोत्सव में शामिल होने देश विदेश से कलाकार अपने कला और संस्कृति का प्रदर्शन करने छत्तीसगढ़ की राजधानी पहुंच चुके है। रायपुर में यातायात विभाग ,शासन,प्रसाशन के द्वारा चाकचौबंद व्यवस्था की गयी है. रायपुर आने जाने वालों के रॉउट में भी परिवर्तन किया गया है। यदि आप रायपुर आ रहे है या साइंस कॉलेज की तरफ जा रहे है, तो पहले यातायात व्यवस्था की जानकारी ले लें।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में 28 29 एवं 30 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है! कार्यक्रम के दौरान राज्य तथा अन्य राज्यों से भी विशिष्ट व्यक्तियों के अतिरिक्त काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं कलाकारों के आने की संभावना है। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के शुगम सुचारू आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा प्रतिभागियों एवं आम नागरिकों के लिए अलग-अलग मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था बनाया गया है:-

वीआईपी मीडिया एवं प्रतिभागियों के लिए आरक्षित मार्ग राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान में वीआईपी मीडिया एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के सुगम यातायात व्यवस्था हेतु *रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा चौक, ठाकुर बार टर्निंग से रोहणीपुरम गोल चौक होकर साइंस कॉलेज हॉस्टल टर्निंग से कार्यक्रम स्थल वीआईपी वाहन (दीन दयाल ऑडिटोरियम ) में मीडिया वाहन (हॉस्टल के सामने ) प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रवेश द्वार में उतारकर वाहन बस डिपो में पार्क होगी। वीआईपी मीडिया एवं प्रतिभागियों के लिए उक्त मार्ग संरक्षित है ।

धमतरी गरियाबंद कांकेर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था धमतरी गरियाबंद कांकेर की ओर से आने वाले वाहन पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 1 होकर सरोना ओवरब्रिज के पहले टोयोटा शोरूम के पास से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेर वैली अकैडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

महासमुंद आरंग सरायपाली की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था* महासमुंद आरंग सरायपाली की ओर से आने वाले वाहन तेलीबांधा थाना चौक से रिंग रोड नंबर 1 होकर पचपेड़ी नाका से सरोना ओवर ब्रिज के पहले टोयोटा शोरूम के पास से आमानाका थाना मोड होकर कांगेर वैली अकैडमी के सामने से एनसीसी मैदान मैं अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल को जाएंगे।

बलौदा बाजार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था* बलौदा बाजार की ओर से आने वाले वाहन विधानसभा चौक से ब्रिज के नीचे होकर रिंग रोड नंबर 013 का राजू ढाबा से तेलीबांधा थाना तिराहा पचपेड़ी नाका चौक रायपुरा चौक अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना तिराहा होकर कांगेर वैली अकैडमी के सामने से एनसीसी मैदान स्थित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन भनपुरी तिराहा से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से अरिहंत नगर होते हुए आमानाका थाना मोड से कांगेर वैली अकैडमी के सामने होते हुए एनसीसी मैदान स्थित पार्किंग स्थल पर पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में जाएंगे।

रायपुर शहर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था रायपुर शहर से कार्यक्रम जाने वाले वाहन जीई० रोड से शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक आश्रम तिराहा अनुपम गार्डन चौक होकर साइंस कॉलेज मैदान पार्किंग, आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान पार्किंग एवं एनआईटी कॉलेज मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में जाएंगे।

दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले वाहन के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक से अरिहंत नगर चौक से आमानाका थाना मोड़ होकर कांगेर वैली अकैडमी से एनसीसी मैदान स्थित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल को जाएंगे।