Home छत्तीसगढ़ देश का सबसे बड़ा नेटवर्क जियो हुआ ठप्प, जियो के नेटवर्क में...

देश का सबसे बड़ा नेटवर्क जियो हुआ ठप्प, जियो के नेटवर्क में आ रही है दिक्कतें…

0

न्यूज़ डेस्क: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस आज सुबह से ठप्प हो गई,जिससे ग्राहकों को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.आज सुबह 9.30.बजे से ही नेटवर्क डाउन चल रहा था लेकिन थोड़ी ही देर बाद पूरा नेटवर्क चला गया. लोग बस वक़्सत परेशान हो गए जब उनके मोबाइल से नेटवर्क ही गायब हो गया. इन्टरनेट और मोबिले यूज़र्स को नेटवर्क का चला जाना समझ नहीं आ रहा है.

कुछ दिनों पहले व्हाटसप, फेसबुक और इन्स्टाग्राम कई घंटों के लिए बंद हो गया था. आज सुबह से ही नेटवर्क में दिक्कतें आ रही है.आज भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलांयंस जियो के देशभर में ग्राहक परेशान है.कई ग्राहकों के मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा तो कोई कॉल नहीं कर पा रहा है. Twitter पर ट्रेंड हो रहा ही. यूजर्स को कनेक्टिविटी में आ रही है दिक्कत, डाउनडिटेक्टर से शिकायत की गई है.देश के अलग-अलग हिस्सों से जियो के नेटवर्क में आ रही दिक्कतों को लेकर शिकायतें आ रही हैं. ये शिकायतें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों से आ रही हैं.

इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडिडेक्टर पर Jio कनेक्शन के साथ समस्याओं की लगभग 4,000 रिपोर्ट हैं जो और तेजी से बढ़ रही हैं. डाउनडिडेक्टर के डेटा को देखते हुए, बुधवार सुबह लगभग 9:30 बजे शिकायतें सामने आनी लगी, और लगभग एक घंटे में चरम पर पहुंच गई. Jio के साथ रिपोर्ट किए गए शिकायतों में तेज वृद्धि हुई है, जो इंगित करता है कि कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि लगभग आधी रिपोर्ट कहती है कि कोई कनेक्टिविटी नहीं है. डाउनडिडेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर और रायपुर के आसपास समस्या काफी व्यापक है. हालांकि जियो ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है