सुकमा: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर मिली है जहाँ छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बड़ी संख्यां में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों में 7 महिला नक्सली सहित 24 लोगों ने नक्सलवाद को अलविदा कह आत्मसमर्पण किया है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को वापस लाने और उन्हें रोजगार दिलाने के लिए पुनर्वास नीति चलायी जा रही है, जिससे कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सात महिला नक्सली भी शामिल बताई जा रही हैं। आत्मसमर्पण के मामले में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बयान जारी इसकी पुष्टि की है। सुंदरराज ने बताया कि सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कोंटा इलाके में 24 नक्सलियों ने कल शाम पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर आत्म समर्पण किया। अधिकांश नक्सलियों पर इनाम घोषित है। आत्मसमर्पण करने वालों में डिप्टी कमांडर गोरिल्ला स्कार्ट के सदस्य, डॉ कमेटी के अध्यक्ष तथा सदस्य भी शामिल है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है।