रायपुर: किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आधा देश बेच दिया है। बातों बातों में राकेश टिकैत ने ये तक बयान दे डाला, जिसमे टिकैत ने खुले आम मीडिया हाउस को धमकी दे डाली कहा!!! अगर बचना है तो, साथ दे दो वरना अगला टारगेट मीडिया हाउस है।
ये बयान जैसे ही दिया गया मीडिया हाउस तक पंहुचा वहाँ खलबली और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया। छत्तीसगढ़ में आकर छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के सामने मीडिया हाउस को धमकी देना अब आगे क्या नया मोड़ लाता है ये आने वाला समय बताइयेगा। लेकिन टिकैत का ये बयान दावानल की तरह फ़ैल गया है।