जांजगीर : जांजगीर शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते नज़र आ रहे हैं। पुरे शहर में लगातार चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। खासकर कचहरी चौक और भीमा तालाब के आस पास से बाइक चोरी की घटना बीते कुछ समय में बहुतायत में सामने आयी है। बता दें की बीते मात्र 2 महीने में ही भीमा तालाब के पास से दर्जन भर गाड़ियां चोरी हो चुकी हैं। शनिवार की देर शाम भी यहाँ बुलंद हौसले के साथ चोरों ने एक बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दिया। बता दें की बाइक क्रमांक CG 11 MB 6867 वहां खड़ी हुई थी। जिसका लॉक तोड़कर चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए। वाहन वार्ड नंबर 7 निवासी, श्रीराम ग्रंथागार के संचालक राजेश पाण्डेय का बताया जा रहा है। लगातार एक ही स्थान पर हो रही चोरियां यहाँ पुलिस की कार्यवाही और जनता की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगाते नज़र आ रहे हैं।