Home छत्तीसगढ़ सूरजपुर : देवर भाभी ने एक साथ फांसी लगाकर की खुदखुशी, प्रेम...

सूरजपुर : देवर भाभी ने एक साथ फांसी लगाकर की खुदखुशी, प्रेम समबन्ध के चलते मौत को लगाया गले…

0

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अंर्तगत रामानुजनगर ब्लॉक में स्थित ठीहाईपारा में उस समय लहर दौड़ गई जब पता चला कि गाँव में ही देवर और भाभी ने खुदखुशी कर ली है। घर से एक साथ दो लोगों की मौत की खबर से पूरे गाँव में मातम पसर गया। जब खुदखुशी का पता लगाया गया तब एक चौकाने वाला मामला सामने आया। मामले के खुलासे में पता चला की देवर और भी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब इस मामले की तफ्तीश की गयी तो पता चला फ़ासी के फंदे पर झूलने वाले देवर की उम्र महज़ 10 वर्ष थी।

बताया जा रहा है की दोनों देवर और भाभी ने प्रेम सम्बन्धो के चलते आत्महत्या कर ली हैं। 10 वर्षीय बालक अपनी 32 वर्षीय भाभी से प्यार करता था। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम सम्बन्ध की चर्चा पूरे गाँव को थी। कई बार इन्हे समझने का प्रयास किया गया परन्तु ये नहीं माने। मृतिका का नाम अनीता बताया जा रहा है, जो दो बच्चों की माँ थी। अनीता कहकर निकली कि में थोड़ी देर में वापस आ रही हूँ, बच्चों का ध्यान रखना, पर अनीता थोड़ी देर में वापस ना आयी। अगले दिन सुबह अनीता और उसके देवर की मौत की खबर आयी कि उन्होंने गाँव के बाहर महुआ पेड़ में फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली है।
समाज और धर्म रिश्तों की बंदिशे तोड़ देवर भाभी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।