Home छत्तीसगढ़ Betul Accident:चोरी के आरोपियों को रायपुर से बैतूल ले जा रही पुलिस...

Betul Accident:चोरी के आरोपियों को रायपुर से बैतूल ले जा रही पुलिस की कार दुर्घटनाग्रस्त, SI की मौत पुलिस महकमे में शोक व्याप्त…

0

रायपुर: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बड़चिचोली के पास हुए एक वाहन दुर्घटना में बैतूल के SI की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में बैठे एक ASI और दो आरक्षक की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। जबकि वाहन में बैठे दो चोरी के आरोपियों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है।

दरअसल, बैतूल पुलिस टीम चोरी के दो आरोपियों को रायपुर (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर कार से बैतूल लौट रही थी। तभी सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बैतूल-नागपुर हाईवे के छिंदवाड़ा-पांर्ढुना और बड़चिचोली के बीच यह हादसा हो गया। चार सदस्यीय दल जिसमे पाढर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक (SI) विनोद यादव, सहायक उप निरीक्षक(ASI) दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी एवं अरूण लोवंशी शामिल थे, जो दो चोर को रायपुर से गिरफ्तार कर लौट रहे थे।

बड़चिचोली के करीब जैसे ही पुलिस की कार पहुंची तो अँधेरे में खड़ी ट्रक से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमे कार के सामने का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में पाढर चौकी प्रभारी विनोद यादव (SI) की मौके पर ही मौत हो गई, वही सहायक उप निरीक्षक(ASI) दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी एवं अरूण लोवंशी घायल हो गए। वहीँ दोनों चोर कार के पीछे बैठे होने के कारण उनको कोई चोट नहीं लगी। दोनो आरोपी पुलिस सुरक्षा में है।

कटर मशीन की मदद से निकाला शव

घटना (Betul Accident) की सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। SDOP नितेश पटेल ने बताया कि खड़े ट्रक में घुसी कार का एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि कटर मशीन की मदद से मृत एसआई विनोद यादव के शव को काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया। साथ ही गंभीर रुप से घायल एएसआई और दो आरक्षक नागपुर रेफर किया गया है,जहां उनका इलाज जारी है। इधर SI के शव को बैतूल लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो दिन से रायपुर में थी टीम

बैतूल SP सिमाला प्रसाद ने बताया कि बैतूल जिले के (Betul Accident) पाढऱ पुलिस चौकी प्रभारी SI विनोद शंकर यादव सहित 4 सदस्यीय टीम ASI दिलीप तांडेकर, सिपाही नवीन रघुवंशी सहित एक आरक्षक के साथ चोरी के मामले में विवेचना करने रायपुर (छत्तीसगढ़) गए थे। 2 दिन से टीम रायपुर में थी। वहां से दो आरोपी को हिरासत में लेकर बैतूल आ रहे रहे थे। चौकी प्रभारी ड्राइवर के बगल में बैठे थे। एएसआई और आरक्षक बीच की सीट पर और दोनों आरोपी गाड़ी में सबसे पीछे बैठे थे। हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई और एएसआई, दो आरक्षक घायल हुए है। आरोपी दोनों सुरक्षित है और पुलिस हिरासत में है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भाग गया है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस महकमे में शोक व्याप्त

काबिल पुलिस इंस्पेक्टर विनोद शंकर यादव की सड़क हादसे में मौत हो जाने से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। मृतक सब इंस्पेक्टर छिंदवाड़ा के रहने वाले थे, पोटमार्टम के बाद उनका शव गृहग्राम भेज दिया गया है। जहां मंगलवार को दिवंगत विनोद यादव की अंत्येष्टि में परिजनों को संवेदना जताते हुए पुलिस के आला अफसर भी शामिल हुए।