कोरबा: भारत में कोविड 19 का टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। शहरों से लेकर गावों तक इस अभियान को चलाया जा रहा है। टीकाकरण गाँवों के बाद अब सुदूर इलाकों में भी पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ के घनी आबादी में बेस कोरबा जिले के वनाचंल कक्षेत्रों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। कोरबा के सुदूर ग्राम पंचायत सतरेंगा के आंगनबाड़ी में 20 सितम्बर सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण किया गया, जिसमें RHO राजकुमार श्रीवास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बंधन बाई यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता महंत, मितानिन ट्रेनर (M.T) रजनी कंवर, मितानिन सुमन बाई यादव, पदमा कँवर, जानकी बाई, फुलमत बाई उर्मिला बाई ,लक्ष्मीन बाई कंवर ने अपनी सेवाएं दी तथा 260 लोगों ने कोविड-19 के सुरक्षा के लिए टीका लगवाया। टीकाकरण अभियान में वहां के ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रामवासियों में टीका के प्रति उत्सुकता भी दिख रही थी।