महासमुंद: राजधानी से लगे जिलों में लगातार हत्या आत्महत्या के कई मामलें सामने आते रहे है। ऐसा ही एक मामला रायपुर से लगे पड़ोसी जिले महासमुंद के बसना क्षेत्र ग्राम सांकरा से आई है, जहाँ एक अज्ञात युवती का शव नदी के किनारे पाया गया , जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल कहना अभी मुश्किल है कि घटना हत्या का है या आत्महत्या का। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा । घटना महासमुंद जिला के बसना क्षेत्र की है। युवती की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। अब सवाल ये उठता है कि उक्त युवती वहाँ खुद आत्महत्या की दृष्टि से आयी थी या उसे किसी ने बुलाया था? बाद में फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेेकर जांच में जुटी गई है।