Home छत्तीसगढ़ Gariyaband माँ घटारानी के चरणों को छूकर बहते पानी को देख आप...

Gariyaband माँ घटारानी के चरणों को छूकर बहते पानी को देख आप हो जायेंगे मंत्रमुग्ध, लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाया जलप्रपात का सौंदर्य ….

0

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित जतमई घटारानी मंदिर प्राकृतिक और धार्मिक स्थल का खूबसूरत अनोखा संगम है। घने जंगल के बीच स्थित दोनों मंदिर बहुत ही खूबसूरत हैं साथ मंदिर के समीप कल कल करते झरने पर्यटकों को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में विगत 4 -5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। घटारानी जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर है। बारिश के कारण प्राकृतिक सौंदर्य से विभुषित घटारानी का जलप्रपात बरबस हो लोगो का मंत्र मुग्ध कर अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पहाड़ो से होकर गिरने वाली तेज धार की शक्ल झरने में तब्दील होकर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

इस प्राकृतिक नज़ारे का लुत्फ़ उठाने अंचल सहित प्रदेश भर के दूर दराज से लोग इस धार्मिक स्थल में माँ घटारानी के दर्शन करने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य की छटां को निहारने से पीछे नही हठते। लगातार बारिश होने के कारण सैलानियों का जन सैलाब इस प्राकृतिक दृश्य को अपने आँखों में समेटने पहुंच रहा है। अगर आप शहरों की भाग दौड़ की जिंदगी से दूर अपने परिवार या दोस्तों के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं, तो जतमई और घटारानी मंदिर आपको अवश्य जाना चाहिए।

वीडियो देखें ….