महासमुंद: महासमुंद जिला चारों ओर जंगल से घिरा घनी आबादी वाला शहर है। शहर से थोड़ी दूर जाने पर घना जंगल है ,जहाँ जंगली जानवर निवास करते है। महासमुंद जिलें में दंतैल हाथी का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिले में हाथी का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । आज सिरपुर क्षेत्र में अचानकपुर में दंतैल ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार सिरपुर वनांचल क्षेत्र के अचानकपुर निवासी नारायण साहू उम्र 58 वर्ष सायकल से अपने घर वापस लौट रहा था। बंदोरा के पास पंहुचा ही था कि दंतैल हाथी से सामना हो गया, दंतैल ने नारायण साहू को सुंड से पटकर भारी भरकम पैरों से कुचल दिया, जिसमें नारायण साहू की मौक़े पर ही मौत हो गई।
वन विभाग ने बताया कि सुबह से ही हाथी का लोकेशन बंदोरा ,अचानकपुर के आसपास का था,जिससे सुरक्षा की दृष्टि से गाँव में मुनियादी कराई गई , लेकिन बंदोरा निवासी नारायण साहू गाँव से बाहर गया हुआ था ,जिसके कारन उसे जानकारी नहीं हो पाई जिसके चलते ये हादसा हो गया। मृतक नारायण साहू के परिजनों को तुरंत वन विभाग के द्वारा 25 हजार मुआवज़ा दिया गया ।