Home छत्तीसगढ़ Raipur Big Breaking :मुख्यमंत्री भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार, जानिए ...

Raipur Big Breaking :मुख्यमंत्री भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला…

0

रायपुर: ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. एफआईआर के बाद पुलिस ने नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ से रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर डीडी नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 21 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई होगी. फिलहाल उन्हें मीडिया से दूर रखा गया है. खबरों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद नंदकुमार बघेल ने कहा है कि यह अंतिम लड़ाई है. वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. कोर्ट में पेशी के दौरान सीएम के पिता ने जमानत लेने से इनकार किया है.

दरअसल, पिता के खिलाफ शिकायत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि पिता के रूप में उन्हें पूरा सम्मान, लेकिन माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. समाज में सभी वर्गों के लोगों के बीच समरसता भाईचारा बना रहना चाहिए यदि इसे कोई खंडित करने की कोशिश करे, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दे कि छत्तीसगढ़ के मुखिया के पिता को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सीएम बघेल के पिता नंदकुमार बघेल पर एक वर्ग विशेष के खिलाफ कथित विवादित बयान पर FIR दर्ज कर ली गई है। जहां रायपुर डीडी नगर थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 और 153 (क) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।