Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, कांग्रेस सरकार के 100 दिन आज...

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, कांग्रेस सरकार के 100 दिन आज पूरे हुए

0

सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- छत्तीसगढ़ महतारी की महान जनता द्वारा चुनी गई कांग्रेस सरकार के 100 दिन आज पूरे हो गए हैं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार आगे भी यूं ही इसी ऊर्जा, उत्साह और समर्पण के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की दिशा में अग्रसर रहेगी। सीएम ने ये भी लिखा- जहां फैल रही खुशहाली है, किसानों के चेहरे पर लाली है। जहां वनाधिकार कानून मजबूत है, चप्पल बांटने को न कोई मजबूर है। बिजली बिल भी जहां सस्ती है, रोशनी के लिए न आंखें तरसती हैं। जहां भ्रष्टों में आतंक है, और ईमानदार स्वतंत्र है। यही सौ दिनों की कहानी है, बहुत कुछ करना अभी बाकी है।