Home Uncategorized भोजपुरी सिंगर और एक्टर निरहुआ हुए बीजेपी मे शामिल

भोजपुरी सिंगर और एक्टर निरहुआ हुए बीजेपी मे शामिल

0

भोजपुरी सिंगर और एक्टर निरहुआ बिजेपी में शामिल हो गए हैं। भोजपुरी कलाकार ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के टंडवा गांव में पैदा हुए निरहुआ पहले गाने गाते थे। जब 2001 में उनके 2 एल्बम बुढ़वा में दम बा और मलाई खाए बुढ़वा आए तो ये दोनों ही छा गए। लोगों ने उनके गानों को खूब पसंद किया और भोजपुरी में उनकी पहचान बन गई। साल 2003 में उनका का एक और एल्बम निरहुआ सटल रहे आया। इसकी बदौलत निरहुआ सुपरहिट हुए और भोजपुरी सनिेमा में काफी मजबूत स्तंभ बन गए।