Home छत्तीसगढ़ भाजपा हल से महल की लड़ाई लड़ेगी : सरगुजा प्रवास पर पहुंचे...

भाजपा हल से महल की लड़ाई लड़ेगी : सरगुजा प्रवास पर पहुंचे भाजपा प्रवक्ता, किसान मोर्चा के प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास का ऐलान

0

छत्तीसगढ़ उजाला।

भाजपा किसान मोर्चा के सरगुजा संभाग प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास आज अंबिकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने संगठन की बैठक ली, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा कृषि और किसान के मुददे पर भूपेश बघेल सरकार को घेरा.

श्रीवास ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को ढाई साल बीत चुके हैं लेकिन वह किसान विरोधी कार्य कर रही है. इसलिए भाजपा पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन की योजना बना रही है. इसमें किसान मोर्चा अग्रणी भूमिका अदा करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के किसानों को खाद की आपूर्ति ना करके सरकार बिचौलियों को खाद दे रही है. समर्थन मूल्य पर किसानों को छला जा रहा है. ऐसे तमाम मामलों पर आगामी विधानसभा सत्र में भाजपा स्थगन प्रस्ताव लाएगी और यह लड़ाई सिर्फ सदन में ही नहीं बल्कि सड़क पर भी दिखाई देगी.

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने आगे कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं. बेरोजगार हों या फिर व्यापारी या कोई भी वर्ग. सरकार ने अपने वादे पूरे नही किए हैं. शराबबंदी तो गंगाजल हाथों में लेकर करने की कसम खाई थी लेकिन अभी तक सिर्फ हवा हवाई वादा है. भाजपा किसानों के साथ है और सरकार के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई की कार्ययोजना बन चुकी है. श्रीवास इन दिनों सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं. कई ग्रामों, शहरों में छोटी छोटी बैठकें लेकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं और सरकार की पोल खोल रहे हैं.