रायपुर। IPS GP Singh : आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामले में निलंबित आइपीएस जीपी सिंह के बंगले पर गुरुवार को कोर्ट से जारी सर्च वारंट लेकर उनके घर की तलाशी के लिए पुलिस की टीम पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पहुंची। जानकारी के मुताबिक पुरानी बस्ती सीएसपी की अगुवाई में पांच थाना प्रभारियों की टीम के साथ साइबर की टीम ने पुलिस ने दबिश दी। टीम उनके निवास में कम्प्यूटर समेत दस्तावेज की तलाशी में जुटी है।
विदित हो कि एक दिन पहले यानि बुधवार की दोपहर भी पुलिस ने दबिश दी थी। करीब दो घंटे तक बंगला खंगाला। पुलिस कुछ इलेक्ट्रानिक डिवाइस तलाश रही थी, जिसमें सरकार के खिलाफ षड़यंत्र के दस्तावेज रखने का संदेह था। जहां-जहां से दस्तावेज जब्त किए गए थे, पुलिस ने उसकी फोटोग्राफी भी की थी। स्थल निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने एक नक्शा भी तैयार किया था, जिसमें बंगले की स्थिति से लेकर जब्त दस्तावेज के रखने की जगह और अन्य चीजों को दर्शाया गया है।
हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट अब तक नहीं आई
आइपीएस जीपी सिंह के बंगले से मिली डायरी की हैंडराइटिंग की जांच के लिए टीम ने पुलिस अकादमी से दस्तावेज लिए थे। अब तक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में यह रिपोर्ट पुलिस को मिल जाएगी। इस मामले में पुलिस कुछ और लोगों का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करना चाहती है। इसके लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई है।
हाईकोर्ट में टली सुनवाई
निलंबित आइपीएस जीपी सिंह की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होनी थी। जो अब टल गई है। जीपी सिंह ने याचिका में पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। साथ ही अंतरिम राहत भी मांगी है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कई अवैध काम करने से मना किया था। उनके असहयोग करने पर कुछ अधिकारियों ने फंसाने की धमकी पहले ही दी थी।