Home Uncategorized अभाविप बिलासपुर महानगर ने मिशन जतन आरोग्य अभियान चलाया, वैश्विक महामारी से...

अभाविप बिलासपुर महानगर ने मिशन जतन आरोग्य अभियान चलाया, वैश्विक महामारी से बचाव के तरीके से भी अवगत करवाया

0


बिलासपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा मिशन जतन आरोग्य अभियान 11 से 21 जुलाई तक चलाने का प्रावधान रखा गया, जिसके तहत आज बिलासपुर महानगर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तुर्कडीह, निरातू ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना की तीसरी लहर के बारे में से बचने के लिए सुरक्षा, बचाव और उपाय उनके सामने प्रस्तुत किया और इस भयंकर तीसरी लहर से आने से पहले लोगों को अपनी सुविधानुसार आवश्यक चीजें साथ लेकर घूमे और 2 गज की दूरी बनाकर चलें एवं आमजन को बच्चों को बचाये रखने के उपायों के बारे में जानकारी दी।

यह अभियान निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगी क्योंकि ये जो कोरोना की लहर बच्चो से शुरुवात हो रही है, इस लिए पहले आपको बच्चो को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अभियान में महानगर मंत्री आयुष तिवारी, प्रदेश सहमंत्री प्रतीक्षा पांडेय, शिवा पांडेय, प्रकाश श्रीवास, श्रृजन पांडेय, साक्षी ठाकुर, वर्षा गुप्ता, छात्रा बहन उपस्थित थे।।

जतन_अभियान