रायपुर में आज का दिन बहुत विशेष रहा।आज राजधानी के पत्रकार साथियों का ग्वाला स्वीट्स परिवार ने सम्मान का कार्यक्रम रखा था।जिसमे बड़ी संख्या में राजधानी के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।सम्मान समारोह में पत्रकार साथियो को प्रमाण पत्र के साथ एक छोटा गमला व साल पहनाकर सम्मान किया गया।
साथ ही स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया।आज के इस कार्यक्रम की पत्रकार साथियो ने काफी सराहना की।साथ ग्वाला परिवार को धन्यवाद भी प्रेषित किया।
ग्वाला स्वीट्स के डायरेक्टर विनय भार्गव का मानना है कि कोरोना काल मे आज हम सबकी सुरक्षा में पत्रकार साथियो का भी बड़ा योगदान है।कोरोना की विपदा में लॉक डाउन होने पर भी पत्रकार साथी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे।आज उन सभी पत्रकार साथियो के सम्मान के लिए हमने एक छोटा सा आयोजन किया है।ग्वाला परिवार पत्रकार साथियो के लिए जो सहयोग बन सके वो करने के लिए सदा तत्पर है।और आगे भी तत्पर रहेगा।