Home Uncategorized बड़ी खबर : IPS जीपी सिंह पर ACB की नकेल, तड़के सुबह...

बड़ी खबर : IPS जीपी सिंह पर ACB की नकेल, तड़के सुबह 10 ठिकानों पर एक साथ छापा… आईपीएस राहुल शर्मा की आत्महत्या के बाद चर्चा में आए थे जीपी सिंह

0

छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह के लगभग 10 ठिकानों पर आज एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्रवाई की है। कार्यवाही अभी तक जारी है…


रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस (एडीजी) जेपी सिंह के लगभग 10 ठिकानों पर आज तड़के सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई किए जाने की खबर है। जानकारी मिली है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने पहले जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला पंजीबद्ध किया है। उसके बाद आज सुबह तड़के 6:00 बजे सुनियोजित तरीके से आईपीएस सिंह के ठिकानों पर छापामार की गई है। जानकारी मिली है कि जिन 10 ठिकानों पर छापामार की गई है, उनमें से कुछ जीपीसी के सहयोगी हैं। इस छापामार कार्रवाई की खबर पूरे प्रशासनिक महकमे में फैल चुकी है। इसकी खबर फैलने के बाद राजनीति, प्रशासन और पुलिस बिरादरी में कई तरह की चर्चाएं जारी है। गौरतलब है सीनियर आईपीएस जीपी सिंह पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं देने के अलावा कई रेंज के आईजी और खेल विभाग में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस एडिशनल डीजी गुरजिंदर पाल सिंह (जीपी सिंह) के खिलाफ काफी समय से आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में एसीबी की एक टीम ने एक जुलाई की सुबह उनके 10 ठिकानों पर छापेमारी की। जीपी सिंह खुद एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख रह चुके हैं। वर्तमान एसबीबी प्रमुख आरिफ शेख से पहले उनके पास यह जिम्मेदारी थी। इस वक्त जीपी सिंह पुलिस अकैडमी में पदस्थ हैं। 

कई टीमों ने दी दबिश
जानकारी के मुताबिक, एसीबी की अलग-अलग टीमों ने उनके ठिकानों पर दबिश दी। वहीं, रायपुर स्थित उनके निवास पर भी एक टीम जांच कर रही है। दावा किया जा रहा है कि एसीबी की टीम के हाथ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के अलावा भ्रष्टाचार की कुछ शिकायतें मिलीं थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई।

आईपीएस राहुल शर्मा की आत्महत्या के बाद चर्चा में आए थे जीपी सिंह
जानकारी के मुताबिक, साल 2011 के दौरान बिलासपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आईपीएस राहुल शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। उस वक्त जीपी सिंह बिलासपुर रेंज के आईजी थे। चर्चा यहां तक थी कि जीपी सिंह और राहुल शर्मा के बीच तालमेल नहीं बन रहा था, जिसके चलते राहुल शर्मा ने आत्मघाती कदम उठाया। इसके अलावा साल 2018 के दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो जीपी सिंह को एसीबी का प्रमुख बनाया गया था।

Updating….