कवर्धा.छत्तीसगढ़ उजाला
1975 में लगे आपातकाल के विषय में जिला भाजपा कार्यालय में हुई संगोष्ठी में मुख्य वक्ता की आसंदी से बोलते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख ने कहा कि लोकतंत्र पर जब जब प्रहार होता है,लोग आहत होते हैं और फिर संकल्प लेकर विरोध में लग जाते हैं.ऐसा ही उस वक्त देश में हुआ जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए देश में जबरदस्ती आपातकाल थोप दिया, लोगों के अधिकार छीन ली गई, प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी गई, विपक्षी नेताओं को जेल भेज दिया गया लेकिन देश की जनता उठ खड़ी हुई और इंदिरा सरकार की चुनाव में करारी हार हुई.उन्होंने आगे कहा कि आपात काल के संघर्ष का परिणाम है कि आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। स्वतंत्रता का मतलब जनता अपनी बात कह सके। लोकतंत्र का अर्थ यह कि सत्ता में बैठे लोग जनता की बात सुनें।
इस अवसर पे भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने आपातकाल के आंदोलनकारी हरीश लूनिया को सम्मानित किया। इस अवसर पर हरीश लूनिया ने आपातकाल के दौर की ज्यादतियों और अपनी जेल यात्रा के संस्मरण भी सुनाए.कार्यक्रम को शुरू करते हुए आपातकाल विषय पर जिला स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम के जिला प्रभारी जसविंदर बग्गा ने आपातकाल के समय की राजनैतिक परिस्थितियों, लगाने के कारणों और देश की जनता के संघर्ष को रेखांकित किया.
भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक अशोक साहू ने कहा कि 25 जून 1975 जब सत्ता के अहंकार में डूबी तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए संविधान की सारी मर्यादाओं को ताक पर रखकर पूरे देश को आपातकाल की आग में झोंक दिया था।आज के ही दिन लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर देश में नागरिक अधिकारों को प्रतिबंधित किया गया। प्रेस को प्रतिबंधित कर लोकमत को दबाने की कोशिश की गई। मगर राष्ट्रवादी धारा के लोगों ने संघर्ष कर दूसरा स्वतंत्रता संग्राम किया और सफलता प्राप्त की।
संगोष्ठी के इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता, वीरेंद्र साहू, रामकुमार भट्ट, अजीत चंद्रवंशी, संतोष पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष पियूष सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता, भुनेश्वर चंद्राकर, दिनेश चंद्रवंशी, श्रीमती मधु तिवारी, ज्योति चंद्राकर, भगवंतीन अहिरवार, भाजपा के सभी मंडलों के अध्यक्ष,महामंत्री एवम् बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.