कॅरोना की तीसरी लहर (डेल्टा प्लस) के खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं और जनसेवकों से वैक्सिनेशन को जिले में 100% तक पहुँचाने की अपील की गई।इसी तारतम्य में समाज सेवा के क्षेत्र में प्रमुख रूप से सक्रिय सामाजिक संस्था पहल ने कोटमी में 11 ग्रामो (सकोला,सेखवां,मड़ई,पथर्रा,
तिलोरा,देवरी,अमारू, कंचन डी, दमदम,गोड़ा, भाड़ी) के प्रमुख 2-2 कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन कैसे किया जाए इस पर चिंतन मनन किया गया एवं वैक्सिनेशन के लिए पुख्ता योजना भी बनाई गई।सोमवार से पहल के सदस्य उक्त ग्रामो में जाकर लोगो को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे।यदि लोग वैक्सिनेशन सेंटर तक आते है तो ठीक वर्ना वैक्सिनेशन टीम को घर घर तक ले जाकर प्रत्येक परिवार के एक एक सदस्य को वैक्सीन लगवाई जाएंगी।
पहल इस पूरे वैक्सिनेशन अभियान को दो स्तर पर योजना तैयार की है।पहले स्तर पर उन लोगो से प्रत्यक्ष संपर्क किया जाएगा जिनको वैक्सीन का पहला डोज़ लगना है उसके लिए चयनित गाँवो में पहल के दो सदस्य प्रत्येक घर मे संपर्क करके पम्पलेट के माध्यम से वैक्सिनेशन के फायदे बताएंगे और हर घर के आगे ये नारा लिखेंगे हमारे गाँव ने यह ठाना है,वैक्सीन हर एक को लगवाना है साथ ही उस गाँव के शिक्षित लोगो की एक सूची तैयार करके उन लोगो से गांव वालों को प्रेरित करने के अभियान से जोड़ा जाएगा।
वैक्सिनेशन अभियान के दूसरे स्तर पर पहल द्वारा वैक्सिनेशन के दूसरे डोज़ वालो को टेलीफोन ,मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा इसके लिए पहल ने एक अलग टीम तैयार की है जिसमे वकील प्रोफेसर शिक्षक और डॉक्टर्स शामिल है।
पहल के अध्यक्ष नीरज जैन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कॅरोना काल मे कलेक्टर मैडम के मार्गदर्शन में 40
दिनों में हमने करीब 5000 मरीजो के संपर्क में रहते हुए उत्साह ऊर्जा सेवा संपर्क कार्यक्रम का सफल संचालन किया और अब उन्ही के निर्देशन में पहल की टीम जिले में वैक्सिनेशन कार्यक्रम को 100% करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दे रही है।इसी उद्देश्य से आज कोटमी में वृक्षारोपण के साथ पहल के सदस्यों की बैठक ली गई है कुछ दिनों में इस दिशा में सकारात्मक परिणाम दिखने लगेंगे।उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय मे कॅरोना से सुरक्षित रहने का केवल और केवल एक उपाय है और वो है शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन।इस मुहिम को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस अभियान में अपनी सहभागिता निभानी होगी तभी ये जिला पूर्ण सुरक्षित हो पायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से श्री प्रपन्नाचार्य महाराज जी,चेतन केरला स्कूल के प्राचार्य जिमी जार्ज सबेस्टियन, प्रह्लाद वासुदेव,राकेश चौधरी,मुकेश जयसवाल, राकेश त्रिपाठी,ईश्वर सिंह अर्मो, राजमान सिंह कोर्चे, संतोष कोर्चे,दिलीप चौधरी,अयोध्या यादव,मनोज धुर्वे,श्याम ओट्टी, परिमल एक्का,नीलम,बैजंती बाई, आरती खुसरो,ईशा मरावी,लक्ष्मी केवर्थ,सुनीता मार्को,आनंदी बाई उपस्थित हुए।