रायपुर, राज्य ब्यूरो। पुलिस (गृह) विभाग ने 17 प्रशिक्षु डीएसपी की नई पदस्थाना की है। इसमें अभिषेक केसरी को एसडीओपी कुरुद-धमतरी, राकेश कुमार कुर्रे को एसडीओपी मनेंद्रगढ़, कोरिया, जगदीश उइके एसडीओपी बोड़ला, कबीरधाम, आदित्य पांडेय डीएसपी बलौदाबाजार को पदस्थ किया गया है।
इसी तरह जितेंद्र खुटे डीएसपी अजाक, क्राइम बलरामपुर, दिनेश सिन्हा डीएसपी पीएचक्यू, प्रभात पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़, रायगढ़, राजेश देवांगन डीएसपी यातायात महासमुंद, बीएस मरावी डीएसपी नक्सल आपरेशन जगदलपुर और चंद्रशेखर परमा को डीएसपी बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा जांजगीर पदस्थ किया गया है।
इसके साथ ही ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कठघोरा, कोरबा, अविनाश कुमार मिश्रा डीएसपी अजाक रायपुर, अमोलक सिंह ढिल्लो अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर सरगुजा, अनिल कुमार विश्वकर्मा अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर, बलरामपुर, प्रतीक चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी बालोद, ध्रुवेश जायसवाल डीएसपी आइजी कार्यालय सरगुजा और शिवचरण परिहार को डीएसपी यातायात कोरबा पदस्थ किया गया है।