Home छत्तीसगढ़ बस स्टैंड में सभा का आयोजन किया गया, सीएम भूपेश बघेल ने...

बस स्टैंड में सभा का आयोजन किया गया, सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की

0

प्रदेश में द्वितीय चरण में महासमुंद और राजनांदगांव के साथ कांकेर लोकसभा सीट के लिए चुनाव होगा। कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद बाजे-गाजे के साथ शहर में रोड शो किया। रोड शो के बाद नया बस स्टैंड में सभा का आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और कांकेर लोकसक्षा क्षेत्र के आठों विधानसभा के कांग्रेस विधायक मौजूद रहे। सभा में सीएम बघेल ने कांग्रेस के अल्प कार्यकाल में किए गए बड़े कार्यों की चर्चा करते हुए विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हाथ मजबूत करते हुए बीरेश ठाकुर को वोट देने की अपील की।