Home देश नीरव मोदी को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया

नीरव मोदी को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया

0

पंजाब नेशनल बैंक के साथ 14,357 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर भारत छोड़कर विदेश भागा हीरा व्यापारी को पिछले दिनों लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे 29 मार्च तक जेल में भेज दिया। 29 मार्च को नीरव मोदी को भारत के हवाले करने बारे सुनवाई होगी। नीरव मोदी की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह बैंक में अपना नया खाता खुलवाने गया था। बैंक कर्मचारियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और लंदन पुलिस ने उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया। नीरव मोदी की गिरफ्तारी को भारत लाने के भारतीय जांच एजेंसियों के प्रयासों की दिशा में एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। लंदन पुलिस ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां जज ने कहा कि वह नीरव मोदी की जमानत की अर्जी मंजूर किए जाने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि मामला बड़ी मोटी राशि का है और इसे देखते हुए इस बात की बड़ी संभावना है कि अभियुक्त एक बार जमानत पर छूटने के बाद फिर कोर्ट में सरेंडर नहीं करना चाहेगा। जज ने कहा कि यह मानने का यहां पर्याप्त आधार है कि जमानत पर छूटने के बाद आप सरेंडर नहीं करेंगे। नीरव मोदी ने जिला जज मारी मैलॉन की कोर्ट में खुद को भारतीय अधिकारियों के हवाले किए जाने का विरोध किया था। अभियुक्त नीरव मोदी ने कोर्ट में 2 बार ही प्रथम बार अपने नाम की पुष्टि करने को तथा दूसरी बार भारत को सौंपे जाने के बारे में अपना विरोध औपचारिक तौर पर प्रकट करने के लिए मुंह खोला। नीरव मोदी को जहां गिरफ्तार किया गया उससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि नीरव मोदी वैस्ट एंड के सैंटर प्वाइंट के उसी आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा था जहां उसके होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। ऐसा लग रहा है कि उसे प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद पता चला कि नीरव मोदी के पास 3 पासपोर्ट हैं। उसके पास जो पासपोर्ट हैं, उसमें एक अब मैट्रोपोलिटन पुलिस के पास है, दूसरा पासपोर्ट ब्रिटेन के गृह विभाग के पास पड़ा है। इसकी समय सीमा खत्म हो चुकी है। तीसरा पासपोर्ट ब्रिटेन के ड्राइविंग एवं व्हीकल लाइसैंसिंग अथॉरिटी के पास है। कोर्ट को यह भी बताया गया कि नीरव मोदी के पास पासपोर्ट के अलावा कई निवास कार्ड भी हैं। इनमें से कुछ की मियाद खत्म हो गई है। उसके पास जिन देशों के निवासी रैजीडैंस कार्ड हैं, उनमें संयुक्त अरब अमीरात सिंगापुर तथा हांककांग के हैं।