Home छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजनंदगांव जिले में 1287 लोगों ने सामूहिक योग...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजनंदगांव जिले में 1287 लोगों ने सामूहिक योग किए

0

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजनंदगांव जिले में 1287 लोगों ने सामूहिक योग किए

राजनांदगांव// अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजनांदगांव जिले में एक ही समय पर 1287 लोगो ने सामूहिक योग किये भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सह योग प्रभारी आभा तिवारी ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी अटल विश्वास पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के आह्वान पर सारा विश्व 21 जून को सामूहिक योग करते आ रहे है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने व्यवस्थित एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सके इस हेतु हर जिले में प्रभारी एवं सह प्रभारी मंडल प्रभारी सह प्रभारी बनाए गएराजनांदगांव जिले में योग प्रभारी कोमल श्री राजपूत जी एवं सह प्रभारी आभा तिवारी को बनाया गया। राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं महामंत्री सचिन बघेल दिनेश गांधी ने 20 मंडल में 40 प्रभारी बनाए स्थान एवं समय सुनिश्चित की गई अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 7:00 बजे पूरे प्रदेश में एक साथ योग हुए राजनांदगांव जिले में 1287 लोगों ने सामूहिक योग किए। सुनिश्चित स्थान पर एवं कुछ अपने घरों में भी रहकर योग किए । लोगों ने फोटो वीडियो भी मेरे व्हाट्सएप नंबर पर सेंड किए। योग का महत्व सारा संसार जानता है और इसे आगे बढ़ाने का किसी ने प्रयास किया है विश्व पटल पर तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनांदगांव के 20 मंडल में ऐसे दूरस्थ अंचल जैसे मानपुर, मोहल्ला, साल्हेवारा, कौड़ीकसा,कुमारदा ,गंडई ,छुईखदान ,चौकी छुरिया, लाल बहादुर नगर , इन स्थानों पर भी योग का महत्व जानते हुए एक ही समय पर योग किए.सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री खूबचंद पारख ,पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल,महामंत्री सचिन बघेल,पूर्व राजगामी संपदा अध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष पंचायत भरत वर्मा ,जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा पूर्व निगम नेता प्रतिपक्ष शिव वर्मा ,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, पूर्व पार्षद आभा तिवारी तरुण लहरवानी, रघुवीर वाधवा त्रिगुण टांक अकाश चोपड़ा, प्रियंका सोनी ,नागेश, चंद्रभान सभी ने सामूहिक रूप से योग किए.