रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संग़ठन महामंत्री शिव प्रकाश भी शामिल थे. इस मीटिंग में प्रदेशभर में प्रदर्शन की रणनीति तैयारी की गई है. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राशन वितरण में गड़बड़ी मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ बीजेपी प्रदेश भर में राशन दुकानों का घेराव करेगी.
छत्तीसगढ़ में राशन वितरण में गड़बड़ी
धरमलाल कौशिक ने कहा कि गरीबी रेखा कार्ड धारियों को केंद्र सरकार के 5 किलो दो माह का राशन एकमुश्त 10 किलो वितरण करना था, लेकिन गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. गरीबी रेखा और अंत्योदय कार्ड धारी परिवारों में 1 से 3 सदस्यों को राशन नहीं दिया जा रहा है.
‘राशन दुकानों का घेराव करेगी भाजपा’
कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन में कटौती और वितरण में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी विरोध प्रदर्शन करेगी. भाजपा कार्यसमिति में इस विषय पर चल रही चर्चा साथ ही प्रदेशभर में प्रदर्शन की रणनीति तैयार हो रही है.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संग़ठन महामंत्री शिव प्रकाश शामिल होने रायपुर आए हैं. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति देंगे.
प्रदेश कार्यसमिति में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, राम विचार नेताम, शिव रतन शर्मा , महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, नारायण चंदेल, किरण देव, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल रहे.