स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (जीपीएम) में स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा पेटेण्ट फ्री वैक्सीन संकल्प दिवस कार्यक्रम के तहत जागृति दिवस मनाया गया।
सुबह 11 बजे से 12 बजे तक पूरे जिले में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्त्ताओ द्वारा जिले के अलग अलग स्थानों (मरवाही पेण्ड्रा गौरेला कोटमी) में कॅरोना वैक्सीन को पेटेंट फ्री कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया एवं विश्व व्यापार संगठन (WHO) से अपील की गई कि सारी कॅरोना वैक्सीन को पेटेंट फ्री कर दिया जाए।
कॅरोना वैक्सीन पेटेंट फ्री होने से काफी कंपनियां वैक्सीन का उत्पादन कर सकेंगी और जल्द से जल्द पूरे विश्व की जनता को कॅरोना वैक्सीन लगाया जा सकेगा।
जागृति दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक नीरज जैन ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच ने 20 जून 2021को “पेटेंट मुक्त वैक्सीन और दवाओं” के लिए ‘जागृति दिवस’ के रूप में घोषित किया है।इस मौके पर देश के कोने कोने और दुनिया के बाकी हिस्सों में 2000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।हम प्रबुध्द नागरिकों से इस कार्यक्रम में भाग लेकर आगे आने और इस उद्देश्य के लिए अपना समर्थन देने का आह्वान करते है।हमारी बेवसाइड पर प्लैकाडर्स उपलब्ध होंगे और दुनिया भर से लोग इन्हें डाउनलोड कर सकते है और जागृति दिवस मे भागीदारी कर सकते है जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीकों से आयोजित किया जाएगा।स्वदेशी जागरण मंच भारत और विदेशों के प्रबुध्द नागरिकों को भी धन्यवाद देता है जिन्होंने ‘यूनिवर्सल एक्सेस टू वैक्सीन एंड मेडिसिन’ के लिए हमारे अभियान में डिजिटल हस्ताक्षर के रूप में अपना समर्थन दिया।दुनिया भर से अब तक 13 लाख से अधिक लोगो ने इस याचिका पर हस्ताक्षर किए है।और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
डॉ शिव प्रताप राय जिला महामंत्री ने बोला कि स्वदेशी जागरण मंच कल सम्पन्न हुए जी -7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान, एक विश्व-एक स्वास्थ्य के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों के लिए एक नया मंत्र देने के लिए उनका अभिनंदन करता है।
जिला महामंत्री रामजी श्रीवास ने बोला कि मानवता के सामने सबसे खराब महामारी से केवल सामूहिक वैश्विक प्रयास से ही निपटा जा सकता है, विशेष रूप से, ‘लोकतांत्रिक और पारदर्शी देशों’ द्वारा, इस समय सभी देशों को अपने सभी संसाधनों को झोंकते हुए, ट्रिप्स छूट का समर्थन करना चाहिए।
मंडल अध्यक्ष किशन ठाकुर के कहा कि हम केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित वैक्सीन नीति के लिए सरकार की सराहना करते हैं, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 75 प्रतिशत वैक्सीन की खरीद करते हुए इसे राज्य सरकारों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाना है ताकि आबादी का एक बड़े हिस्से को वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध हो सके।
विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन त्रिपाठी ने बोला कि हम जी-7 राष्ट्रों, विशेष रूप से फ्रांस के रुख की सराहना करते हैं, जिसने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और कच्चे माल की सुचारू आपूर्ति के साथ-साथ विश्व व्यापार संगठन में ट्रिप्स छूट के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रयास का स्पष्ट रूप से समर्थन किया है।
यह हमारे लिए गर्व की बात है कि दुनिया तेजी से भारत को वैक्सीन और दवाओं के वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में पहचान रही है,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक नीरज जैन,राजकुमार वाधवानी, रामजी श्रीवास,डॉ शिव प्रताप राय,पवन त्रिपाठी,भूधर सोनी,किशन ठाकुर,आशुतोष गुप्ता,राजेश श्रीवास,रोहित छाबरिया,पंकज मिश्रा,मुकेश जायसवाल,कैलाश सोनी,गोविंद गुप्ता,अश्वनी चतुर्वेदी,आनंद बजाज,अंशुमान वैश्य,एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।