रायपुर/ छत्तीसगढ़ उजाला
भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा राजधानी के तेलीबांधा तालाब के पास भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया, एवं वहां पर उपस्थित नागरिकों को पर्चा वितरण किया गया, जिसमें बघेल सरकार की वादा खिलाफी का विवरण था।
इस दौरान प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी ने कहा कि गंगाजल की सौगंध खाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी नही की गई है, जिससे प्रदेश की जनता विशेषकर महिला वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है।
देखें वीडियो..
कार्यक्रम में जिला संयोजक विजय जयसिंघानी ने कहा कि एक ओर कांग्रेस के वादे के अनुसार बुजुर्गों को पेंशन नही दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर युवा बेरोजगारों को बघेल सरकार पच्चीस सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता भी नही दे रही है, और तीस माह के हिसाब से प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ऊपर छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों का पचहत्तर हजार रुपए बकाया है, जिसका भुगतान सरकार तत्काल करे। जयसिंघानी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी का विरोध अनवरत जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में अकबर अली, आशीष श्रीवास्तव, नीलेश शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, बिहारी होतवानी, मुकेश छत्री व अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।