बिलासपुर। निजी बस मालिक संघ ने गुरुवार को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से यातायात पुलिस द्वारा बसों को सीपत चौक, नेहरू चौक व तोरवा चौक में बेवजह रोकने की शिकायत की। उनका कहना था कि इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
महाराणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवरब्रिज के चलते शहर के भीतर बसों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। यह व्यवस्था तब लागू हुई जब कोरोना का संक्रमण शुरू नहीं हुआ था। संक्रमण की पहली व दूसरी लहर में बसों के पहिए थम गए थे। स्थिति थोड़ी सामन्य होने के बाद एक जून से 20 फीसद बसों को चलाने का निर्णय लिया गया। सुविधा शुरू हुई और अब यात्री नजर आने लगे हैं।
लेकिन अब बस संचालकों के सामने नई समस्या आ गई है। यातायात पुलिस एक से दो घंटे तक प्रमुख चौक पर बसों को रोक रही है। जिसे लेकर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टोरेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। निजी बस मालिक संघ के प्रवक्ता एसएल दुबे ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक पर जब तक ब्रिज का स्लेब ढलाई का काम नहीं हुआ था, जिला प्रशासन के निर्देश पर बसों को बाहर ही रोक देते थे।
अब दोनों तरफ स्लेब ढलाई का काम हो चुका है। एप्रोच सड़क भी बन चुकी है। सभी वाहनों को आवागमन हो रहा है। लेकिन केवल बसों को रोका जा रहा है। इससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। इनमें श्रमिक, मरीज से लेकर कई ऐसे यात्री होते हैं जिन्हें शहर जल्दी पहुंचना होता है। बस स्र्कने के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ता है। बेवजह बसों को रोकना गलत है। उन्होंने मांग है कि बसों का संचालन तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड से बिना किसी अवरोध के कराया जाए।
महाराणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवरब्रिज के चलते शहर के भीतर बसों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। यह व्यवस्था तब लागू हुई जब कोरोना का संक्रमण शुरू नहीं हुआ था। संक्रमण की पहली व दूसरी लहर में बसों के पहिए थम गए थे। स्थिति थोड़ी सामन्य होने के बाद एक जून से 20 फीसद बसों को चलाने का निर्णय लिया गया। सुविधा शुरू हुई और अब यात्री नजर आने लगे हैं।
लेकिन अब बस संचालकों के सामने नई समस्या आ गई है। यातायात पुलिस एक से दो घंटे तक प्रमुख चौक पर बसों को रोक रही है। जिसे लेकर संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टोरेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। निजी बस मालिक संघ के प्रवक्ता एसएल दुबे ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक पर जब तक ब्रिज का स्लेब ढलाई का काम नहीं हुआ था, जिला प्रशासन के निर्देश पर बसों को बाहर ही रोक देते थे।
अब दोनों तरफ स्लेब ढलाई का काम हो चुका है। एप्रोच सड़क भी बन चुकी है। सभी वाहनों को आवागमन हो रहा है। लेकिन केवल बसों को रोका जा रहा है। इससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। इनमें श्रमिक, मरीज से लेकर कई ऐसे यात्री होते हैं जिन्हें शहर जल्दी पहुंचना होता है। बस स्र्कने के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ता है। बेवजह बसों को रोकना गलत है। उन्होंने मांग है कि बसों का संचालन तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड से बिना किसी अवरोध के कराया जाए।
अब दोनों तरफ स्लेब ढलाई का काम हो चुका है। एप्रोच सड़क भी बन चुकी है। सभी वाहनों को आवागमन हो रहा है। लेकिन केवल बसों को रोका जा रहा है। इससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। इनमें श्रमिक, मरीज से लेकर कई ऐसे यात्री होते हैं जिन्हें शहर जल्दी पहुंचना होता है। बस स्र्कने के कारण उन्हें इंतजार करना पड़ता है। बेवजह बसों को रोकना गलत है। उन्होंने मांग है कि बसों का संचालन तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड से बिना किसी अवरोध के कराया जाए।